

Read Time:2 Minute, 5 Second
कुरुक्षेत्र हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने प्रदेशवासियों को मां दुर्गा के उपासना पर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन पर्व लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लेकर आए। पवित्र देवियों के आशीर्वाद से ही हमें जीवन में आगे बढऩे की शक्ति एवं सामथ्र्य मिलता है। भारतीय परम्परा के अनुसार प्राचीन समय से नवरात्रि को पवित्र दिन माना जाता है।


महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा सोमवार को नवरात्र के शुभ अवसर पर प्राचीन शक्तिपीठ श्री देवीकूप (भद्रकाली) मंदिर झांसा रोड पर पूजा-अर्चना करने के उपरांत बातचीत कर रही थी। इससे पहले महिला एंव बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, विधायक सुभाष सुधा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, नगर निगम करनाल की मेयर रेणुबाला गुप्ता, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने कन्या पूजन किया और आस्था, जोश, उत्साहा से भरपूर श्रद्घालुओं की शोभा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने प्राचीन शक्तिपीठ श्री देवीकूप (भद्रकाली) मंदिर झांसा रोड में पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर भद्रकाली शक्तिपीठ के अध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।