

कुरुक्षेत्र- 29 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में कुरुक्षेत्र, मोहाली, अंबाला व कुंडली से विभिन्न प्राइवेट कंपनियों, जिनमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, स्वतंत्रा माईक्रोफेन, मेट ब्रेक, स्मार्ट सॉल्यूशन, पुखराज हेल्थ केयर, महालक्ष्मी एग्रीकेयर, ए स्मार्ट स्कूल, टीडीएस, न्यू भारत इंजीनियरिंग एसडब्लयूएम व यशस्वी एकेडमी शामिल है, ने शिरकत की है। इस जॉब फेयर में 330 प्रार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से नियोजकों द्वारा अपने संस्थानों, कंपनियों में रोजगार प्रदान करने के लिए 209 प्रार्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया और 89 प्रार्थियों का मौके पर ही चयन कर लिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी सीमा ने कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरी में जिला रोजगार कार्यालय कुरुक्षेत्र व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरी के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रोजगार विभाग द्वारा हर तिमाही में इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।