धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की त्यारियां शुरू
0 0
Read Time:5 Minute, 4 Second
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 25 अक्टूबर को सायं 4.27 मिनट से लेकर 6.25 मिनट तक सूर्यग्रहण लगेगा। इस दौरान देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और यात्री पहुंचेंगे। इन श्रद्घालुओं और यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा पर विशेष फोकस रखा जाएगा। इस मेले के महत्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तैयारियां करने के आदेश दिए गए है। इस मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए एलएनजेपी अस्पताल में ही 50 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा। इस अस्पताल में तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा गत देर सायं सिविल अस्पताल के जिला सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक को  संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह से सूर्य ग्रहण मेले को की जा रही तैयारियों के बारे में फीडबैक ली और मेले को लेकर अब किए गए प्रबंधों के बारे में बारीकी से रिपोर्ट ली है। सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि विभाग की तरफ से एलएनजेपी अस्पताल के प्रांगण में ही 50 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा।

मेले में 20 अलग अलग जगहों पर बनेंगे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र

अस्पताल में किसी आपातकालीन परिस्थिति को जहन में रखकर तैयारियां की जाएगी। इसके अलावा मेले में अलग अलग जगहों पर 20 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी बनाए जाएंगें। विधायक ने कहा कि कुरुक्षेत्र में हर बार सूर्यग्रहण मेले में लाखों लोग शामिल होते है और प्रशासन की तरफ से बेहतरीन तैयारियां की जाती है। इस मेले के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही है। यह तैयारियां अंतिम चरणों में है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है।
विधायक ने कहा कि यात्रियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सबसे अहम मुद्दा है, इसलिए इस विषय पर फोकस रखकर तैयारियां की जा रही है। मेले के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20 से ज्यादा प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित करने की योजना तैयार की है। सभी केंद्रों पर एंबुलेंस की सुविधा भी होगी। इस बार 40 से ज्यादा एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक और दवाइयों का प्रबंध करने के आदेश दिए गए है। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल, डा. अनुपमा सिंह, डा. करुणा ढींगड़ा, डा. ललित कल्सन, डा. एसएस अरोड़ा, डा. नीलम अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कहां कहां बनेंगे प्राथमिक उपचार केंद्र

  • हनुमान मंदिर युधिष्ठर घाट,
  • जय राम विद्यापीठ के सामने श्री कृष्णा घाट,
  • भीम घाट जन स्वास्थ्य पम्प के सामने,
  • पुराना वीआईपी घाट,
  • नया वीआईपी घाट,
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ब्रह्मसरोवर के पास,
  • पुरुषोत्तमपुरा बाग,
  • चंद्र कूप, सन्निहित सरोवर,
  • ज्योतिसर सरोवर,
  • पिहोवा सरोवर,
  • सन्हेत सरोवर,
  • थीम पार्क,
  • पुराना बस अड्डा, नया बस अड्डा,
  • पुराना रेलवे स्टेशन, नया रेलवे स्टेशन,
  • पिपली चौक,
  • दयालुपुर व नरकतारी तीर्थ

विधायक सुभाष सुधा ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि मेले में इन सभी स्थानों पर प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएंगें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *