

जिला पुलिस करनाल की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट सीआईए टू की अध्यक्षता में टीम द्वारा एक आरोपी को गांजा फूल पत्ती की तस्करी करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में कल दिनांक को 19 सितंबर को रात के समय एएसआई मंजीत सिंह स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (सीआईए टू) की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु रेलवे पुल कैथल रोड करनाल पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई की उत्तम पुत्र गुरुनाथ वासी मद्रासी मोहल्ला रामनगर करनाल , जो चलते फिरते रामनगर एरिया में गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करता है और आरोपी कुछ समय बाद रेलवे पुल के नीचे की तरफ से रामनगर की तरफ जाएगा। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। जो मौका से आरोपी उत्तम उपरोक्त वो काबू किया गया।
आरोपी के कब्जे से 1 किलो 890 ग्राम गांजा फूल पत्ती की गई बरामद
आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी द्वारा हाथ में ली गई एक पॉलिथीन में से 1 किलो 890 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना राम राम नगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एसआई रामनिवास स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (सीआईए 2) की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह पिछले कुछ समय से गांजा पत्ती खरीदने बेचने का काम करता है और वह उपरोक्त गांजा पत्ती को हरिद्वार व तरावडी के रहने वाले व्यक्तियों से दस हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर लाता है और यहां लाकर नशे के आदी लोगों को छोटी-छोटी पुडिय़ा बना कर दो से तीन गुना महंगे दाम पर बेचता है। आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व जिन व्यक्तियों से आरोपी गांजा पत्ती खरीद कर लाया था, उन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।