

करनाल- जिला पुलिस करनाल की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (सीआईए टू) की अध्यक्षता में टीम द्वारा एक आरोपी को एक अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में 28 सितंबर को रात के समय हेड कॉन्स्टेबल महावीर सिंह स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु थाना घरौंडा के एरिया के गांव लालुपुरा के पास मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि विपिन वासी लालुपुरा, जिसके पास नाजायज हथियार है। जो इस समय अपने खेत यमुना बांध की तरफ गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा लालुपुरा के पास सड़क पर नाकाबंदी करके एक व्यक्ति को काबू किया गया। जिसमें पूछताछ में अपना नाम विपिन पुत्र तेजपाल वासी गांव लालुपुरा जिला करनाल बतलाया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह अपनी एक पुरानी रंजिश के कारण उपरोक्त पिस्तौल को यमुना पार से उत्तर प्रदेश की सीमा से एक व्यक्ति से दस हजार रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।