
जिला पुलिस करनाल के थाना असंध की टीम द्वारा मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में दिनांक 17 सितंबर 2022 को थाना असंध में एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता विक्रम सिंह पुत्र सुभाष चंद्र वासी वार्ड नंबर 6 शिव कॉलोनी असंध जिला करनाल ने बताया कि वह दिनांक 16 सितंबर को रात के समय करीब 10 बजे अपने मकान के सामने गली में खड़ा होकर अपने मोबाइल से बात कर रहा था। उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार एक अज्ञात लड़का आया। जो उसके हाथ में से उसका मोबाइल फोन छीनकर मौका से फरार हो गया। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना असंध में शिकायतकर्ता उपरोक्त के बयान पर धारा 379ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार थाना असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश कल दिनांक 19 सितंबर को आरोपी अमृतपाल उर्फ अंबा पुत्र होशियार सिंह वासी गांव चौगामा जिला करनाल को असंध से विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी स्मैक का नशा करने का आदी है। आरोपी स्मैक का नशा पूर्ति के लिए रुपयों का इंतजाम करने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी वर्ष 2021 में स्नेचिंग के छह मामले दर्ज हैं। आरोपी इन मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। उपरोक्त मामले में आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल व छीने गए मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है