

Read Time:2 Minute, 0 Second
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए 30 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भर सकते है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा वर्ष-2017 में पास की है उनके प्रमाण-पत्र की वैधता वर्ष-2024 तक रहेगी।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 12 व 13 नवम्बर, 2022 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए अभी तक (आज 28 सितंबर प्रात: 11:00 बजे तक) कुल 259207 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जा चुका है, जिसमें लेवल-1 PRT के 50929, लेवल-2 TGT के 124431 तथा लेवल-3 PGT के 83847 अभ्यर्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों अर्थात् नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण, आधार नम्बर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में सुधार/शुद्धि भी 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर, 2022 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हेल्पलाइन नम्बर 9717894424, 9810285068, 9289528561 व 9289517562 एवं ईमेल आईडी htet2022@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।