

आरोपी के कब्जे से चार विदेशी पिस्तौल व दस कारतूस किए गए बरामद
आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जाँच में खुलासा हुआ कि आरोपी मुकेश के बब्बर खालसा ग्रुप, लॉरेंस ग्रुप वा अंकुश कमालपुर गैंग से संबंध हैं।आरोपी द्वारा उपरोक्त हथियार विदेश में बैठे गैंगस्टर दमनजोत सिंह उर्फ काहलों व वीरेन्द्र साम्बी के माध्यम से ड्रोन द्वारा पाकिस्तान से मंगवाए थे। जोकि दोनों ही गैंगस्टर लखवीर सिंह उर्फ लण्डे के हैंडलर हैं और दोनों ही गैंगस्टर फिलहाल विदेशों में बैठे हैं। जाँच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी नामी गैंगस्टर व अन्य आंतकियों के कहने पर अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गैंगस्टर नीरज पुनिया के भाई बृजपाल व प्रहलाद खाटवा वासी अवोहर का मर्डर करना था। आरोपी मुकेश को देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने के लिए विदेश में बैठे विरेंद्र साम्भी द्वारा फंडिंग हो रही थी। आरोपी के ऊपर हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ हरियाणा व पंजाब में हत्या का प्रयास करने, लूट, फिरौती मांगने, शस्त्र अधिनियम व आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कुल नौ मामले दर्ज हैं। आरोपी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के पंजाब में दर्ज मामले में फरार चल रहा था। आरोपी को कल दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी व आरोपी के अन्य साथियों को गिरफ्तार जाकर मामले का खुलासा किया जायेगा।